लाकर डाउन के दौरान - नगर प्रस्फुटन समिति पाली एवं बी एस डब्ल्यू के छात्रों ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों जागरूकता अभियान का किया संचालन

उमरिया - जिले के जनपद मुख्यालय पाली के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन अभियान की प्रस्फुटन समितियों एवं बीएसडल्ब्यू के छात्रों ने लाकर डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने, आपस में एक मीटर की दूरी बनाकर रखने, बार बार हाथ धोने, के लिए जागरूक किया गया.इसके साथ ही गरीब, असहाय और पैदल यात्रा करने वाले लोगों को भोजन के पैकेट तथा राशन वितरण किया जा रहा है।