*जैसा कि आपको पता है में जावेद खान उत्तर विधानसभा वार्ड क्रमांक 18 से आरिफ अक़ील फेन्स क्लब का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूँ lockdown के चलते पिछले 21 दिनों से में एवं मेरी टीम Helping Hand के नाम से हमारे पूर्व मंत्री एवं विधायक जनाब आरिफ अक़ील साहब के निर्देशानुसार ज़रूरतमंद परिवारो की मदद कर रही हैं अभी तक मेरी टीम के द्वारा भोपाल में 650 जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाया गया जिसमें क़ाज़ी कैम्प कबाड़ खाना करोद हरा मज़ार सुन्दर नगर अहले हदीस कालोनी कांग्रेस नगर पुतलीघर आरिफ नगर रंभा नगर टीला जमाल पुरा सुभाष नगर भापना कालोनी गुरू नानक कालोनी अवधपुरी इंद्रपुरी में भी राशन पहुंचाये जा रहे है मेरी टीम में मुख्य रूप जुबेर खान अभय श्रीवास्तव साहिल खान विकास बाथम समीर खान शाहरुख खान इम्तियाज उमेर डॉ संदीप प्रशान्त एवं ज़ेरी प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए राशन बांटने का काम कर रहे हैं*
lockdown के चलते पिछले 21 दिनों से में एवं मेरी टीम Helping Hand के नाम से हमारे पूर्व मंत्री एवं विधायक जनाब आरिफ अक़ील साहब के निर्देशानुसार ज़रूरतमंद परिवारो की मदद कर रही हैं