बैतूल /महिला कर्मचारी भी निभा रही है तत्परता से जिम्मेदारी, शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण लॉक-डाउन के दौरान जिले के नागरिकों दौरान सतत् बिजली की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। इस बात के दृष्टिगत जिले में पदस्थ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का अमला उपभोक्ताओं को बिजली की सतत् आपूर्ति के लिए पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। बैतूल जिला मुख्यालय पर शिकायत प्राप्त होते ही कर्मचारियों का दल मात्र दस मिनट में शिकायत स्थल पर पहुंचकर शिकायतों का निराकरण कर रहा है। इसी तरह जिले के ग्रामीण एवं अन्य क्षेत्रों भी शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरती जा रही है। जिसके चलते लॉक-डाउन के दौरान उपभोक्ताओं से प्राप्त 3110 शिकायतों का शत-प्रतिशत् निराकरण किया गया है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत बैतूल दक्षिण संभाग के उप महाप्रबंधक श्री बीएस बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक-डाउन के दौ लोग अपने घरों में पंखों अथवा कूलर का उपयोग करते हुए चैन से बैठ सके एवं टीवी पर उनके पसंदीदा सीरियल देख सके, इस बात का कंपनी द्वार विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कंपनी के मैदानी कर्मचारियों का प्रयास है कि उपभोक्ताओं को सतत् बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो। विभाग के इस प्रयासों के चलते विद्युत बाधित होने की कोई समस्या नहीं आने दी जा रही है एवं प्राप्त शिकायतों को तत्काल निराकरण कर निर्बाध विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। श्री बघेल ने बताया कि लॉक-डाउन के दौरान अभी तक जिला मुख्यालय पर विद्युत से संबंधी 880 शिकायतें एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 2230 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका शत-प्रतिशत् निराकरण किया जा चुका है। विभाग की महिला कर्मचारी भी विद्युत व्यवस्था को सुच रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रही है। किसी प्रकार के शट-डाउन अथवा ब्रेक-डाउन की स्थिति में तत्काल वे अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर पूर्ण सहयोग प्रदान करती हैं
लॉक-डाउन के दौरान जिले के बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए मुस्तैदी से कार्य कर रहा विद्युत विभाग का अमला