मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के ग्रह जिले के 50 हजार से अधिक गरीब,मजदूर लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न का एक भी दाना नहीं हुआ नसीब।
भाजपा सरकार के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की दावे खोखले।
मंत्री गोविन्द राजपूत को गरीब, मजदूरों की नही है चिंता .............चौधरी
भोपाल / मध्यप्रदेश के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत व श्री तुलसी सिलावट मंत्री जल संसाधन एवं प्रभारी सागर संभाग सहित अन्य मंत्री परिषद के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभागीय एवं प्रभार के क्षेत्रों की गई समीक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहां है कि कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते प्रदेश के लाखों की संख्या में गरीब, मजदूर लोग उनके काम मजदूरी बंद होने के कारण दाने-दाने को मोहताज है ऐसे लाखों लोगों के मौजूदा हालात पर भी समीक्षा के दौरान चर्चा हो जाती तो अच्छा होता किंतु खाद्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत समीक्षा के दौरान मूकदशक बने रहे और सागर जिले के 50 हजार से अधिक गरीब,मजदूर लोगो की सुध तक नही ली।उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के मंत्री गणों को सिर्फ और सिर्फ बड़े- बड़े विज्ञापन और स्वयं की वाह वाही कराने की चिंता है न कि प्रदेश के लाखों गरीब, मजदूरों की।
श्री चौधरी ने खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिले सागर और मंत्री श्री तुलसी सिलावट के प्रभार के संभाग अंतर्गत सागर जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि सागर जिले के 50 हजार से अधिक पात्र गरीब, मजदूरों लोगो को निःशुल्क खाद्यान्न का एक भी दाना नसीब नहीं हुआ है जो कि शिवराज सरकार के निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के खोखले दावे और प्रदेश सरकार के असली चेहरे को उजागर करता है।