मेरा अनुरोध है *केंद्र सरकार* से की जो अनुमति flipkart, स्नैपडील, amazon आदि को *20 तारीख* से दी है उसे *lockdown* खुलने तक वापस लेवे.. क्योंकि *अधिकतर व्यापारी* भाइयो ने गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते है..स्टॉक कर रखा है.. *उनका बड़ा नुकसान हो जाएगा*.. - जगदीश राठौर

मेरा अनुरोध है *केंद्र सरकार* से की जो अनुमति flipkart, स्नैपडील, amazon आदि को *20 तारीख* से दी है उसे *lockdown* खुलने तक वापस लेवे..
क्योंकि *अधिकतर व्यापारी* भाइयो ने गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते है..स्टॉक कर रखा है.. *उनका बड़ा नुकसान हो जाएगा*..
क्योंकि *राजा का कर्तव्य है* कि वह प्रजा को *जागरूक करे* और *ये दायित्व* भी है कि *प्रजा की आय के साधन का भी ध्यान रखे* ...एक तरफ आप कहते है कि *दुकान और आफिस* के कर्मचारी को न निकाले उन्हें *पूरी सैलरी देवे दूसरी तरफ आप ऑनलाइन companies* को माल बेचने की अनुमति देते है...
जो कि सभी व्यापारी भाइयो के साथ *अन्याय जैसा प्रतीत होता है*...
*राज्य सरकार से अनुरोध* है कि *बिजली एवं पानी बिल माफ* करे कम से कम *1 माह का तो करे* ..
जिससे *मिडिल क्लास को भी कुछ राहत मिले*....
क्योंकि इस महामारी में मिडिल क्लास की हालत ऐसी हो गई है कि *ना वो देने वालो में रहा है* ..
*ना मांगने वालों में*...
एक और जरूरी कदम जो *प्रदेश सरकार* को कठोरता से उठाना चाहिए वह यह कि *इस साल कोई भी निजी स्कूल फीस नही बढ़ाएंगे* एवं *जितने दिन स्कूल नही लगेगा उतने दिन की समस्त प्रकार की फीस नही ली जावेगी*..
क्योंकि सभी जानते है *शिक्षा अब व्यवसाय बन गया है* जब सभी business में नुकसान या कम कमाई होगी तो *स्कूल संचालक भी इसे अछूते कैसे रह सकते है*...
इससे सीदा फायदा *मिडिल क्लास को होगा और धनाढय* लोग हिस्से के फायदे को *गरीबो में दान करने की सोचेंगे*...
     


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image