मित्र मंडल ने स्वास्थ विभाग को किए पीपीई कीट भेंट
जोबट। नोबल कोरोना वायरस से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्र के लिय
जिस पीपीई कीट के लिए शासन काफी दिनों प्रयासरत था जो किसी कारणवश यह आवश्यक पीपीई कीट अस्पतालों तक नहीं पहुंचा पा रहा था उसे आज आप लोगों ने सरलता से संभव कर दिया जो सच्ची मानवता होकर देशभक्ति है।
यह बात एसडीएम किरण आंजना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट में शुभम श्रीवास्तव मित्र मंडल के द्वारा पीपीई किट सरकारी महकमे लिए उपलब्ध कराए। जिन्हें वितरण करते हुए कही। आपने कहा कि कोरोना वायरस के जंग से लड रही टीम के लिए यह व्यवस्था अनुकरणीय है। सीबीएमओ डा.विजय बघेल ने कहा कि जो हमारी शासन से काफी दिनों से माग थी कि स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई कीट प्रदान करें किन्तु किसी कारणवश यह उपलब्ध नही हुए उसे आज शुभम मित्र मंडल ने पूर्ण कर दिया। वही पुरा स्टाफ ने मित्र मंडल का अभिवादन किया।
इस अवसर परमौजूद तहसीलदार वंदना किराडे ने इन युवाओं के कर्तव्य को सराहनीय बताया। डा. नरेन्द्र मोरी, शुभम श्रीवास्तव, लक्की राठौड़, उज्ज्वल महाजन, राजेश डुडवे, अमीतेष चौहान आदि मौजूद थें।