मित्र मंडल ने स्वास्थ विभाग को किए पीपीई कीट भेंट   - सुनील जोशी

मित्र मंडल ने स्वास्थ विभाग को किए पीपीई कीट भेंट


जोबट। नोबल कोरोना वायरस से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्र के लिय
जिस पीपीई कीट के लिए शासन काफी दिनों   प्रयासरत था जो किसी कारणवश  यह आवश्यक पीपीई कीट अस्पतालों तक नहीं पहुंचा पा रहा था उसे आज आप लोगों ने सरलता से संभव कर दिया जो सच्ची मानवता होकर देशभक्ति है। 
यह बात एसडीएम किरण  आंजना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट में शुभम श्रीवास्तव मित्र मंडल के द्वारा पीपीई किट सरकारी महकमे लिए उपलब्ध कराए। जिन्हें वितरण करते हुए कही। आपने कहा कि कोरोना वायरस के जंग से लड रही टीम के लिए यह व्यवस्था अनुकरणीय है। सीबीएमओ डा.विजय बघेल ने कहा कि जो हमारी शासन से काफी दिनों से माग थी कि स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई कीट प्रदान करें किन्तु किसी कारणवश यह उपलब्ध नही हुए उसे आज शुभम मित्र मंडल ने पूर्ण कर दिया। वही पुरा स्टाफ ने मित्र मंडल का अभिवादन किया। 
इस अवसर परमौजूद  तहसीलदार वंदना किराडे ने इन युवाओं के कर्तव्य को सराहनीय बताया। डा. नरेन्द्र मोरी, शुभम श्रीवास्तव, लक्की राठौड़, उज्ज्वल महाजन, राजेश डुडवे, अमीतेष चौहान आदि मौजूद थें।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर साहू समाज" घोड़ा निक्कास भोपाल  में "मां कर्मा देवी जयंती" के शुभ अवसर पर भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
झाँक रहे है इधर उधर सब अपने अंदर झांकें  कौन ?* - कामिनी परिहार