बैतूल । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने जनसामान्य से अपील की है कि थैलेसीमिया पीडित बच्चों के जीवन बचाने हेतु आगे आयें एवं रक्तदान करें। थैलेसीमिया एक बीमारी है जिसमें खून की अत्यधिक कमी होने से हर माह मरीज को रक्त चढ़ाना पड़ता है। इस बीमारी का रक्ताधान के अतिरिक्त अन्य कोई इलाज नहीं है। ऐसे बच्चों के माता पिता द्वारा स्वयं भी रक्तदान कर उनके जीवन रक्षा की जाती है किन्तु इतने से ही बच्चों में रक्त की पूर्ति पूरी नहीं हो पाती। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण दौरान जारी लॉकडाउन काल में बैतूल जिले के रक्तदाताओं द्वारा प्रशंसनीय सहयोग करते हुये सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान किया गया, जिसकी विभाग द्वारा सराहना की जाती है। साथ ही विभाग द्वारा विनम अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आयें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये जिला चिकित्सालय बैतूल में रक्तदान करें, ताकि थैलेसीमिया पीडित बच्चों के जीवन को सुरक्षित किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने जनसामान्य से अपील की है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिये करें रक्तदान