मुख्यमंत्री राहत कोष में विकासखंड घोड़ाडोंगरी के समस्त शिक्षकों ने दिए ₹10,55000 (दस लाख पचपन हजार रु - आशीष पेंढारकर

घोडाडोंगरी -: मुख्यमंत्री राहत कोष में विकासखंड घोड़ाडोंगरी के समस्त शिक्षकों ने दिए ₹10,55000 (दस लाख पचपन हजार रु ।


विकासखंड घोड़ाडोंगरी के समस्त 1055 शिक्षको ने माह मार्च 2020 के वेतन से 1000 राशि के मान से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की राशि ।
घोड़ाडोंगरी- विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरजी गाजरे ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु घोड़ाडोंगरी विकासखंड के समस्त शिक्षक  लिपिक संवर्ग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करने हेतु सहमति दी गई थी समस्त शिक्षकों की सहमति के आधार पर प्रत्येक शिक्षक एवं लिपिक वर्ग के माह मार्च 2020 के वेतन में से रु 1000 की राशि के मान से कुल शिक्षक संख्या 1055 की कुल राशि ₹10,55,000 ( दस लाख पचपन हजार रुपये )मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने हेतु राशि IFMIS  पर उपलब्ध विकल्प पर जमा की गई है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image