।।जय श्री कृष्ण।। मुझे गर्व है कि मैने राजनीति सफर की शुरुआत विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन(NSUI)"भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन" से शुरुआत की थी जिसके बलबूते आज मैं यहां पहुंचा।। इस अवसर पर मैं (N.S.U.I)"भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन" की "स्थापना" दिवस पर सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।।
(N.S.U.I)"भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन" की "स्थापना" दिवस पर सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।। - चंदु यादव