नगर सौसर , लोदिखेड़ा, पीपला नारायन वार, मोहगांव, एवम सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन का परिपालन सुनिश्चित करने हेतु निम्नलिखित व्यबस्था लागू की जाती हैं।

आवश्यक  सूचना


कल दिनांक 17 अप्रैल को नगर सौसर , लोदिखेड़ा, पीपला नारायन वार, मोहगांव, एवम सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन का परिपालन सुनिश्चित करने हेतु निम्नलिखित व्यबस्था लागू की जाती हैं।----
(1)  सम्पूर्ण लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है । सभी अपने घरों में रहे, कोई भी सामाजिक धार्मिक आयोजन या ऐसा कोई भी आयोजन नही होगा जिसमें लोगो का जमावड़ा हो। सभी अपने अपने घर मे ही रहेंगे।


(2) सम्पूर्ण क्षेत्र में सभी लोगो को मास्क पहनना अनिवार्य है । जो भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्य से यदि बाहर निकलता भी है तो मास्क पहनना उसके लिए जरूरी है जो गैर मास्क या मास्क न होने पर मुह पर गमछा या रुमाल बांधे नही पाया गया तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी।
(3) सम्पूर्ण क्षेत्र में दुपहिया वाहन का केवल शासकीय कर्मचारियों , अन्य सेवारत लोगो, एवम मीडिया बन्धुओ को छोड़कर कोई भी उपयोग प्रतिवन्धित रहेगा। ये भी दुपहिया वाहन पर एकल सवारी ही चलेंगे। कोई भी दो सवारी पाई जाने पर कार्यबाही होगी।
(4) सम्पूर्ण क्षेत्र में सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक  दूध, पानी की केन, और अखवार की होम डिलेवरी चालू रहेगी।



(5) सम्पूर्ण  क्षेत्र में कल किराना दुकान, मेडिकल स्टोर्स, खुले रहेंगे। दुकान संचालक दुकान के सामने 6 फ़ीट की दूरी का सोशल डिस्टेंस का गोला बनाकर पालन कराएंगे। किसी भी दुकान में  अधिकतम 15 लोगो के बाद उनको ऑर्डर लेकर बाद में मोबाइल से सूचित कर बुलाया जावे। इससे अधिक लोग जमा न हो।


किराना दुकान एवम मेडिकल स्टोर्स कल सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
कल किराना राशन की होम डिलेवरी नही होगी।


(5) सम्पूर्ण क्षेत्र में गैस सिलेंडर की आर्डर पर होम डिलीवरी चालू रहेगी।


(6) सम्पूर्ण क्षेत्र में सब्जी एवम फलो की होम डिलीवरी से ही विक्रय होगा कोई भी विक्रेता सब्जी या फल की दुकान नही लगाएगा।
सब्जी एवं फल की होम डिलेवरी सुबह 8 से 12 बजे तक कि जा सकेगी।


सब्जी एवं फल के थोक विक्रेता विशेष धियान रखे कि वह अपने थोक माल को ठेलो वालो को कृषि उपज मंडी के सेड से वितरण सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सोशल डिस्टेन्स का पूर्ण पालन करते हुए करेंगे। नगर में अन्य किसी जगह से थोक सब्जी का वितरण नही होगा।


(7)  सम्पूर्ण क्षेत्र में कल सभी आटा चक्की पूर्णतः बन्द रहेगी।


(8) सम्पूर्ण क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं द्वारा भोजन एवम अनाज का वितरण प्रशासन की जानकारी एवम निगरानी में चालू रहेगा।


(9) सम्पूर्ण  क्षेत्र में कृषकों की सुविधा के लिए पीपला , मोहगांव, पन्डराखेड़ी, एवं वनाबकोडा में गेहूं खरीदी केंद्र साशन के निर्देशो पर खोले गए हैं। कृषक बन्धु जिनके पंजीयन  केंद्रों में है sms से सूचना आने पर ही अपनी उपज विक्रय करने वन्हा पहुचे।


(10) सम्पूर्ण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार किसी भी सदस्य को किसी अन्य नगर या अन्य जिले या अन्य राज्य से अपने सीमा क्षेत्र में बगैर साशन की अनुमति लाता है अथवा प्रवेश कराने में सहयोग करता है तो यह अवैधानिक कृत्य की श्रेणी में कार्य माना जावेगा।
(11) सभी क्षेत्र वासी इस बात का धियान रखे अपने रूटीन के चिकित्सीय चेकअप या कार्य सौसर के चिक्तिसको से सलाह लेकर ही पूर्ण करने की कोशिश करे। बहुत ही गम्भीर स्वस्थ्य परेशानी में नागपुर या सावनेर की ओर जावे। सामान्य परामर्श स्थानीय डॉक्टरों से ही लेवे।


सभी घर पर रहे। सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगावे।


अनुविभागीय अधिकारी सौसर