प्रदेष के अन्य जिलों मं लाक डाउन के कारण फंसे 806 श्रमिकों को उनके घरों तक पहुचाया गया


उमरिया - प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण लाक डाउन की वजह से अन्य जिलों में फंसे श्रमिकों को उनके घरों तक पहुचाने के निर्देष दिए गए है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ने बताया है कि उमरिया जिले में 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे तक प्रदेष के अन्य जिलों से 806 श्रमिकों को बसां एवं अन्य वाहनों के माध्यमों से लाया गया है। इन श्रमिकों को डाईट उमरिया में बनाये गये स्क्रीनिंग एवं रूकने ए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही हैस्क्रीनिंग में सामान्य पाये जाने पर संबंधितों को विषेष वाहनों के माध्यम से उनके घर तक छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। सभी श्रमिकों के विवरण का रिकार्ड संधारण भी किया जाता हैबीना से आये शहपुरा डिण्डौरी निवासी श्रमिक मोनू वनवासी ने बताया कि वह तीन माह पहले गेहूंए चना ए मसूर आदि की कटाई करने हेतु परिवार के 11 सदस्यो के साथ बीना गये थे । कोरोना संक्रमण के कारण लाक डाउन हो जाने से पूरा परिवार बीना में फंस गया थाहम सब बहुत चिंतित थे कि कैसे अपने घर पहुच पायेगे । प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के निर्णय के कारण सरकार द्वारा की गई बस की व्यवस्था से हम सब लोग रात्रि में उमरिया आये है। यहां हम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। साथ ही भोजन एवं रहने की


Popular posts
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*