उमरिया 23 अप्रैल - जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि का वितरण कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी के निर्देषानुसार डोर टू डोर किया जा रहा हैइसके लिए बैंकों के समन्वयक एवं हल्का पटवारी की संयुक्त रूप से ड्युिटी लगाई गई है। पाली जनपद पंचायत के ग्राम पहडिया में पटवारी एवं बैंक समन्वयक द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि का घर जाकर नगद वितरण किया गयाइसी तरह ग्राम घुनघुटी में तहसील दार पाली राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी हल्का की उपस्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का वितरण किया गया
प्रधानमंत्री सम्मान निधि का घर घर किया जा रहा है वितरण