पुनर्वास क्षेत्र चोपना में भी सामाजिक समितिया मदद को आगे आयी*

*पुनर्वास क्षेत्र चोपना में भी सामाजिक समितिया मदद को आगे आयी*
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चोपना एवं ग्राम पंचायत चोपना द्वारा इस लॉकडाउन के चलते  अभाव ग्रस्त ग्रामीणों को राशन एवं किराने का सामान उपलब्ध कराया गया साथ ही सरकार द्वारा निर्देशित सोसल डिस्टेसिंग का खास खयाल रखने की जानकारी दी गयी, व गांव में बाहर से आये व्यक्तियो की जानकारी लगने पर तुरंत संबंधित अधिकारीयो को जानकारी देने की बात कही गई इस अवसर पर ग्राम के समाजसेवी हिमानिस हलदार,समाजसेवी अमित दास श्यामल हलदार सुजीत रॉय राकेश हलदार किंकर मण्डल पंचायत चोपना पंच रेपती मजूमदार सचिव प्रदीप बसु वनमाली विश्वास उत्तम शील के द्वारा सहयोग किये गया