रामगढ जिला के कुजू में श्याम सरोवर मछलि तालाब से जब से लॉकड़ाऊन शुरुआत हूआ है तब से प्रतिदिन 300,तीन सौ रु प्रति किलो की दर से मछलि बेचा जा रहा है,

(राकेश शौण्डिक- राँची/ झारखंड)


जहां पूरे देश में लॉकड़ाऊन लागु है और सरकार के द्वारा किसी भी तरह के खाने की वस्तुओं में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत नहीं लेने के लिए आदेश भी जारी किया गया है,इसके बावजूद रामगढ जिला के कुजू में श्याम सरोवर मछलि तालाब से जो कि झारखण्ड सरकार से बित प्रदत है,इस तालाब श्याम सरोवर से जब से लॉकड़ाऊन शुरुआत हूआ है तब से प्रतिदिन 300,तीन सौ रु प्रति किलो की दर से मछलि बेचा जा रहा है,ये जांच का बिषय है  इसमें सर्वविदित से यह सोचने का विषय है कि एक तरफ आदमी खाने के बिना तरस रहा है लोग यह सोच रहा है कि कहां से चावल खाएं दाल खाएं किस तरह से उपलब्ध किया जाए अपने और अपने परिवार वालों के बीच में और दूसरे तरफ इसका लाभ उठा कर के यह मछली व्यापारी अपने को भारी मुनाफा में बेचकर ना जाने कितना पैसा कमाना चाह रहा है यह मानवता का हनन नहीं है तो और क्या है यह भी विचार  करने योग्य है राकेश कुमार सॉन्ग डिक रांची झारखंड


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image