(राकेश शौण्डिक- राँची/ झारखंड)
जहां पूरे देश में लॉकड़ाऊन लागु है और सरकार के द्वारा किसी भी तरह के खाने की वस्तुओं में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत नहीं लेने के लिए आदेश भी जारी किया गया है,इसके बावजूद रामगढ जिला के कुजू में श्याम सरोवर मछलि तालाब से जो कि झारखण्ड सरकार से बित प्रदत है,इस तालाब श्याम सरोवर से जब से लॉकड़ाऊन शुरुआत हूआ है तब से प्रतिदिन 300,तीन सौ रु प्रति किलो की दर से मछलि बेचा जा रहा है,ये जांच का बिषय है इसमें सर्वविदित से यह सोचने का विषय है कि एक तरफ आदमी खाने के बिना तरस रहा है लोग यह सोच रहा है कि कहां से चावल खाएं दाल खाएं किस तरह से उपलब्ध किया जाए अपने और अपने परिवार वालों के बीच में और दूसरे तरफ इसका लाभ उठा कर के यह मछली व्यापारी अपने को भारी मुनाफा में बेचकर ना जाने कितना पैसा कमाना चाह रहा है यह मानवता का हनन नहीं है तो और क्या है यह भी विचार करने योग्य है राकेश कुमार सॉन्ग डिक रांची झारखंड