र्जुन, संजय एवं बुबसेन जिले में गेहूं का उपार्जन करने वाले पहले किसान बने (खुशियों की दास्ताँ)

उमरिया । प्रदेश के साथ ही उमरिया जिले में गेहूं का उपार्जन 15 अप्रैल से 37 उपार्जन केन्दी में करने की सभी तैयारी कर ली गई है.इन केन्दो में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिदिन एस एम एस के माध्यम से सूचना देकर बुलाया जाता हैं। उपार्जन के प्रथम दिन उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति में गेहूं का उपार्जन कराने वाले अर्जुन गुप्ता पिता राम नरेश गुप्ता ग्राम शाहपुर ने 6.5 क्विंटल, संजय गुप्ता पिता हीरा लाल गुप्ता ग्राम शाहपुर ने 12.5 क्विंटल तथा बुद्ध सेन पनिका पिता समय लाल ने 28 क्विंटल गेहूं का उपार्जन कराने वाले प्रथम किसान बने। बुद्ध सेन पनिका ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु जारी प्रतिबंधों के बाद राज्य सरकार व्दारा गेहूं के उपार्जन की सभी व्यवस्थायें सराहनीय है। एस एम एस से सूचना मिल जाने तैयारी का अवसर मिल जाता है। केन्द्र में इन्तजार नहीं करना पड़ा। साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु चिन्ह बनाए गए हैं। केन्द्र मे हाथ धोने के लिए पानी साबून की व्यवस्थायें हैं। किसान एवं हम्मालों के लिए पेयजल तथा बैठक व्यवस्थायें भी की गई है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा नियमित मानीटरिंग की जा रही है। किसान अर्जुन गुप्ता का कहना था कि इस वर्ष किसान मौसम से परेशान रहें हैं। फसल की गहाई के बाद उसके रखने तथा लाक खउन के दौरान गेहूं के उपार्जन से मिलने वाली राशि हमारे परिवार के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी व्यवस्थित तरीके से उपार्जन की जो व्यवस्था की है, उसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन एवं इस कार्य में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image