साहू समाज बी एच ई एल इकाई भोपाल द्वारा आज दिनांक 13 अप्रेल 2020 सोमवार को समाज के एवं अन्य ज़रूरत मंद लोगो को भोजन की सामग्री जय हिंद नगर बरखेड़ा भेल भोपाल में साहू समाज बी एच ई एल इकाई के अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन साहू के नेत्तव में जोन कृ० 14, के नगर निगम भोपाल के अधिकारीगणों के सहयोग से वितरित की गई ,


   
                  साहू समाज बी एच ई एल इकाई भोपाल द्वारा आज दिनांक 13 अप्रेल 2020 सोमवार को समाज के एवं अन्य ज़रूरत मंद लोगो को भोजन की सामग्री जय हिंद नगर बरखेड़ा भेल भोपाल में साहू समाज बी एच ई एल इकाई के अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन साहू के नेत्तव में जोन कृ० 14, के नगर निगम भोपाल के अधिकारीगणों के सहयोग से वितरित की गई , इकाई 20 मार्च 2020 को माँ कर्मा देवी जंयती समारोह आयोजित कर रही थीं मगर आप सब जानते हैं इस समय कोरोना वायरस  ( covid  -19  ) के प्रकोप के कारण पूरे देश ही नहीं विश्व में हाहाकार मचा हुआ है अतः सुझावों के अनुसार निर्णय कर कर्मा देवी जंयती की सहयोग राशि में से समाज के एवं अन्य ज़रूरत मंद लोगो को भोजन की सामग्री वितरित की गई है  जो इस प्रकार है  - *01* आटा  200 kg  , *02*- चावल 60 kg , *03*- दाल 30 kg , *04*-तेल के पाउच 1/2 kg 50नग , *05*- मिर्च - हल्दी के पाउच 100gm   *06*- साबुन 100 gm एक नग सभी को *07*- आलू एवं प्याज और *08*-टाटा नमक का पैकेट 01 kg का वितरण किया इकाई के पदाधिकारीगणो का मानना है कि हम सबको ज़रूरत मंद लोगो की मदद करना चाहिये 
              इस समय इकाई के संरक्षक श्री शिव प्रसाद साहू , संरक्षक श्री हर प्रसाद साहू , महासचिव श्री विमल कुमार साहू , संयोजक श्री भरत लाल साहू , कोषा० श्री महेन्द्र जीरापुरे , बरि0 उपा०- श्री उमाशंकर साहू , अति० महासचिव श्री गोपाल अमित साहू , प्रचार सचिव श्री मोहन साहू , बरि० सलाहकार श्री बिरजूराम साहू , उपा० श्री देवलाल साहू , श्री कृष्ण कुमार साहू ने कार्य क्रम की रूप रेखा को बनाये जाने में पैकिंग में, वितरण में सहयोग प्रदान किया 
           आप सब प्राणी स्वस्थ रहें यही ईश्वर से कामना है     जय माँ कर्मा देवी जी 
 


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image