सामाजिक दुरी से कोसो दूर हे बोड़ा का गेहूं उपार्जन केंद्र, अव्यवस्थाओं का बोलबाला, कब ध्यान देगा जिला प्रशासन अव्यवस्थाओ पर

सामाजिक दुरी से कोसो दूर हे बोड़ा का गेहूं उपार्जन केंद्र, अव्यवस्थाओं का बोलबाला, कब ध्यान देगा जिला प्रशासन अव्यवस्थाओ पर


(संजय राठौर)
बोङा-: नरसिंहगढ़ रोड पर अर्जुन कान्वेंट स्कूल के पास खुले में प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था द्वारा पिछले दिनों 15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन केंद्र पर खरीदी को लेकर किसानो को एसएमएस के माध्यम से अपने गेहूं कि फसल विक्रय करने के लिए उपार्जन केंद्र परिसर में बुलाया गया जा रहा है जिसके चलते प्रतिदिन किसान अपने  गेहूं लेकर उपार्जन केंद्र पहुँच रहें हे जिसको लेकर प्रशासन द्वारा पूर्व में व्यापक तैयारियां करवाई जाकर किसानो से गेहूं खरीदा जाता रहा हे इस दौरान उपार्जन केंद्र पर  समुचित पेय जल कि व्यवस्था, शौचालय समेत स्वल्पहार व चाय का अस्थाई  केंटीन नहीं होना पाया गया साथ ही फसल विक्रेता किसानों के बैठने उठने कि उपार्जन केंद्र प्रबंधन कोई व्यवस्था नहीं की गई किन्तु वर्तमान हालातों लॉकडाउन के चलते किसानो को गेहूं बेचने कि रियायत तो शासन प्रशासन द्वारा दि गई किन्तु वहा कि व्यवस्थाओं के नाम पर अभी भी अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखने में आ रहा हे l पिने के पानी कि एक टंकी कि जोकि काफी दूर रखी है जो पर्याप्त नहीं है पेयजल के नाम पर अपर्याप्त हे जलपान केंटीन लापता और उससे भी महत्वपूर्ण यह कि कोरोना वायरस संक्रमण के आपात कालीन समय में व्यवस्थित गेहूं विक्रय के दौरान सामाजिक दुरी को लेकर मातृ एक आरक्षक के भरोसे व्यवस्था चलाई उपार्जन केंद्र पर सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था कोसों दूर है  ट्रेक्टर ट्रालियों से गेहूं खाली कराए जाने के दौरान सामाजिक दुरी रखे जाने कि व्यवस्था भी धराशाई होती देखी गई। 29 अप्रैल बुधवार तक उपार्जन केंद्र द्वारा कुल 5948 क्विंटल गेहूं खरीदे गए इनमें से 5302 क्विंटल गेहूं वेयरहाउस पहुंच चुका है वर्तमान में लगभग 646 क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है इसकी सुरक्षा के लिए मात्र त्रिपाल की व्यवस्था उपार्जन केंद्र पर है प्रतिदिन लगभग 30 किसानों के पास मैसेज पहुंच रहा है। 


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image