उमरिया के ग्राम गोयरा में सी एम सी एल डी पी बीएस डब्लू छात्र अजीत बैगा द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक


उमरिया - म प्र जन अभियान परिषद विकासखंड पाली जिला उमरिया के ग्राम गोयरा में सी एम सी एल डी पी बीएस डब्लू छात्र अजीत बैगा द्वारा कोरोना वायरस (कोविड19) बिमारी के बचाव व् रोकथाम हेतु दीवाल लेखन किया गया ।इसी प्रकार ग्राम सुंदरी में सी ऍम सी एल डी पी बी एस डब्लू छात्र अजय कुमार रैदास द्वारा दिवाल लेखन किया गया।ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मलियागुडा के सदस्य जवाहर सिंह द्वारा दीवाल लेखन किया गया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मंगठार के अध्यक्ष राहुल दाहिया एवं सचिव सूरज कुमार रजक द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने आये ग्रामवासियो को कोरोना वायरस से बचाव व् रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंस कराकर इसका पालन करते हुए खाद्यान प्राप्त करने हे चर्चा कर निर्धारित 1 मीटर की दूरी बनाये रखने की जानकारी दिए। ग्राम शाहपुर में मेंटर अर्चना मिश्रा के प्रेरित करने पर निशा दुबे द्वारा 5 जरूरतमन्द परिवारो को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।मेंटर शशि साहू द्वारा ग्राम मलहदु में 30 मास्क बाटे गए।एवं कोरोना बिमारी से बचाव व् रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जानकारी दी।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image