*विश्व करोना महामारी से बचाव रखे --तरुणेन्द द्विवेदी* जिस तरीके से हमारा विन्ध्य क्षेत्र अभी तक करोना महामारी से सुरक्षित रहा है जिसमे प्रसासनिक अमलो एवं समाजसेवियों के निः स्वार्थ परिश्रम का का ही परिणाम हैं मै उन सभी कर्मनिष्ठ योधाओं का अभिनंदन करते हुए सादर प्रणाम करता हूँ साथ ही क्षेत्रिय जन मानस से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि सासन के मनसा अनुसार कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम सब मिल कर प्रसासनिक अमलों द्वारा की गई ब्यवस्था मे सहयोग करे हम सब मिल कर ही सुरक्षा मे तैनात कर्मियों के संम्मान की रक्षा कर सकते है आइए आज से हम और आप सब मिल कर सपथ ले की आज से सासन के आदेशों का पालन करेंगे और अपने परिवार के बच्चों सहित घर मैं रहेंगे से बाहर नही निकलेगें *हम सबने ठाना कर्तव्यों का मूल निभाना हैं कोरोना के वेश्विक महामारी को साथ मिल कर दूर भगाना है*
विश्व करोना महामारी से बचाव रखे --तरुणेन्द द्विवेदी*