*जिले में 7 कोरोना योद्धा कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंच चुके हैं*
*जिले के 1 हजार व्यक्तियों में से 962 रिपोर्ट में से 51 पोसिटिव प्राप्त 38 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष*
*17209 यात्रियों में से 11 हजार 134 यात्रियों का कोरेन्टाईन पूर्ण*
मन्दसौर / जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 17209 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 17209 यात्रियों को होम एवं कोरेन्टाईन सेन्टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्टाईन 5830 एवं कोरेन्टाईन सेन्टर 245 व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया। जिसमें से 11134 यात्रियों का कोरेन्टाईन पूर्ण हो चुका है। 1 हजार व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये है, जिसमें से 962 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 51 पोजिटीव, 7 कोरोना पोजिटीव स्वस्थ्य होने पर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। 823 नेगिटिव पाये गये है। 38 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।