216 यात्रियों को बैरागढ़ रेलवे स्टेशन से अगरतला के लिए किया रवाना


भोपाल। इस आपदा और संकटकालीन परिस्थिति और कोरोना संकट में भी शासन-प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों, महिलाओं-बच्चो बड़े-बुजुर्ग को अपने गृह जिले भेजने की व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलो में फसे हुए इन सभी लोगों के चेहरों पर हंसी और होठों पर मुस्कुराहट देखते बनती है। शासन प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों और निर्देशन से यह सब अपने गृह नगर पहुँच रहे हैं। बैरागढ़ रेलवे स्टेशन भोपाल से आज विशेष ट्रेन के माध्यम से कई ऐसे लोग जो लॉक डाउन के कारण किसी ना किसी कारणवश विभिन्न जिलो में फंसे हुए थे, उन्हें आज समुचित व्यवस्थाओं के साथ उनके गृह नगर भेजा गयाअगरतला राज्य के कल 216 यात्रियों को इनके निवास स्थलों के रवाना किया गया। भेजे गए इन यात्रियों में कई लोग पढ़ाई, नौकरी सहित अन्य संस्थाओं में कार्यरत थे। इन सभी का स्वास्थ्य दल दवारा मेडिकल जांच, स्क्रीनिंग करने के पश्चात विशेष ट्रेन से रवाना किया। __ अपर कलेक्टर श्री उमराव मराबी ने बताया कि कुल 216 यात्रियों को भोजन-पानी, बिस्किट के पैकेट की समुचित व्यवस्था कर विशेष ट्रेन से इनके गृह नगर भेजा गया है। इन सभी यात्रियों ने शासन-प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति और कोरोना संक्रमण के बीच हमें यह सुविधा उपलब्ध कराई है जिनसे आज हम अपने गृह नगर जा रहे हैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image