22  बसों द्वारा  11 84 मजदूरों ने आज जिले में किया प्रवेश

22  बसों द्वारा  11 84 मजदूरों ने आज जिले में किया प्रवेश 
(सुनील जोशी )
जोबट- मध्य प्रदेश सरकार की पहल पर जिले में रेलवे मार्ग द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र एवम् अन्य राज्यों में गए मजदूरों की वापसी के लिए व्यवस्था की गई थी l इसी क्रम में आज 1184 श्रमिक जिले में लाए गए l ग्राम पंचायतों के माध्यम से उनको गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला  प्रशासन द्वारा  मय भोजन  पैकेट एवं पानी के साथ बेहतर तरीके की गई l  रतलाम रेलवे स्टेशन से  14 बसे जिले में आई  जिसमें  681  श्रमिक  आए l मेघनगर रेलवे स्टेशन से  8 बसों द्वारा 314  श्रमिक आए जिनमें  गुजरात से  169 और महाराष्ट्र  के 145  श्रमिक  आए l  मध्य प्रदेश से लगे  पिटोल सीमा क्षेत्र से  उदयगढ़ विकासखंड में  83,  जोबट विकासखंड में  66, अलीराजपुर विकासखंड के 40  मजदूरों सहित 189 ने बसों के माध्यम से जिले में प्रवेश किया l सुबह 6:00 से अभी तक रात्रि 9:00 बजे तक अलीराजपुर- विकासखंड के 224, चंद्रशेखर आजाद नगर के100,   जोबट विकासखंड के 407,  कट्ठीवाड़ा  के 54, सोंडवा विकासखंड के 61 उदयगढ़ विकासखंड के 165 एवं धार जिले के दही के 16  मजदूरों की जिले में वापसी हुई l 
      इस तरह कुल 1184 मजदूरों ने जिले में प्रवेश किया l मजदूरों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी l


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image