22 बसों द्वारा 11 84 मजदूरों ने आज जिले में किया प्रवेश
(सुनील जोशी )
जोबट- मध्य प्रदेश सरकार की पहल पर जिले में रेलवे मार्ग द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र एवम् अन्य राज्यों में गए मजदूरों की वापसी के लिए व्यवस्था की गई थी l इसी क्रम में आज 1184 श्रमिक जिले में लाए गए l ग्राम पंचायतों के माध्यम से उनको गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा मय भोजन पैकेट एवं पानी के साथ बेहतर तरीके की गई l रतलाम रेलवे स्टेशन से 14 बसे जिले में आई जिसमें 681 श्रमिक आए l मेघनगर रेलवे स्टेशन से 8 बसों द्वारा 314 श्रमिक आए जिनमें गुजरात से 169 और महाराष्ट्र के 145 श्रमिक आए l मध्य प्रदेश से लगे पिटोल सीमा क्षेत्र से उदयगढ़ विकासखंड में 83, जोबट विकासखंड में 66, अलीराजपुर विकासखंड के 40 मजदूरों सहित 189 ने बसों के माध्यम से जिले में प्रवेश किया l सुबह 6:00 से अभी तक रात्रि 9:00 बजे तक अलीराजपुर- विकासखंड के 224, चंद्रशेखर आजाद नगर के100, जोबट विकासखंड के 407, कट्ठीवाड़ा के 54, सोंडवा विकासखंड के 61 उदयगढ़ विकासखंड के 165 एवं धार जिले के दही के 16 मजदूरों की जिले में वापसी हुई l
इस तरह कुल 1184 मजदूरों ने जिले में प्रवेश किया l मजदूरों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी l
22 बसों द्वारा 11 84 मजदूरों ने आज जिले में किया प्रवेश