आमजन , संत-महात्मा , ख़ुद शराब ठेकेदार कोरोना के संक्रमण बढ़ने का हवाला देकर दुकाने बंद रखने की गुहार कर रहे है लेकिन शिवराज जी और उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकाने खुलवा का बैठी है। ये है इनकी कथनी और करनी ? प्रदेश में भले कोरोना का क़हर बढ़ जाये लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहा ले जायेंगे ?

जो शिवराज जी विपक्ष में शराब को
लेकर ख़ूब धरने देते थे , भाषण देते थे , विरोध करते थे , इसे बहन-बेटियों के लिये ख़तरा बताते थे , प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाते थे।
आज सत्ता में आकर वे लॉकडाउन में जब मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे , सभी धार्मिक स्थल तक बंद है , राशन की दुकाने तक बंद है , दूध- दवाई तक की दुकाने बंद है  ,ऐसे समय लोगों के लिये शराब की दुकाने खुलवा कर बैठे है।
आमजन , संत-महात्मा , ख़ुद शराब ठेकेदार कोरोना के संक्रमण बढ़ने का हवाला देकर दुकाने बंद रखने की गुहार कर रहे है लेकिन शिवराज जी और उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकाने खुलवा का बैठी है।
ये है इनकी कथनी और करनी ?
प्रदेश में भले कोरोना का क़हर बढ़ जाये लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है।
पता नहीं प्रदेश को कहा ले जायेंगे ?


 


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image