आमजन , संत-महात्मा , ख़ुद शराब ठेकेदार कोरोना के संक्रमण बढ़ने का हवाला देकर दुकाने बंद रखने की गुहार कर रहे है लेकिन शिवराज जी और उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकाने खुलवा का बैठी है। ये है इनकी कथनी और करनी ? प्रदेश में भले कोरोना का क़हर बढ़ जाये लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है। पता नहीं प्रदेश को कहा ले जायेंगे ?

जो शिवराज जी विपक्ष में शराब को
लेकर ख़ूब धरने देते थे , भाषण देते थे , विरोध करते थे , इसे बहन-बेटियों के लिये ख़तरा बताते थे , प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने का आरोप लगाते थे।
आज सत्ता में आकर वे लॉकडाउन में जब मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारे , सभी धार्मिक स्थल तक बंद है , राशन की दुकाने तक बंद है , दूध- दवाई तक की दुकाने बंद है  ,ऐसे समय लोगों के लिये शराब की दुकाने खुलवा कर बैठे है।
आमजन , संत-महात्मा , ख़ुद शराब ठेकेदार कोरोना के संक्रमण बढ़ने का हवाला देकर दुकाने बंद रखने की गुहार कर रहे है लेकिन शिवराज जी और उनकी सरकार डंडे के बल पर शराब दुकाने खुलवा का बैठी है।
ये है इनकी कथनी और करनी ?
प्रदेश में भले कोरोना का क़हर बढ़ जाये लेकिन शराब की कमाई आवश्यक है।
पता नहीं प्रदेश को कहा ले जायेंगे ?


 


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रामनामाकंन से प्राप्त होगी दिव्य दृष्टि ।
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
*ये दुनिया भी कितनी निराली है!* *जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं …* *जिसके मन में दया है ….उसके पास किसी को देने के लिए धन नहीं* …. *और जिसके पास धन है उसके मन में दया नहीं