अखिल भारतीय किसान महासभा ,किसान संग्राम समिति के सभी साथियों से आग्रह करना है कि ,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रव्यापी धरना ,प्रदर्शन

(राकेश शौण्डिक- राँची/झारखंड): अखिल भारतीय किसान सभा , झारखंड राज्य किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा ,किसान संग्राम समिति के सभी साथियों से आग्रह करना है कि ,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 27 मई 2020 को किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रव्यापी धरना ,प्रदर्शन, प्रतिवाद एवं बीरोध करने का निर्णय लिया गया गया है। आप सभी साथी अच्छी तरह से जानते हैं की तालाबंदी में सबसे ज्यादा इस देश का सेवा करने में अपने सब कुछ को नुकसान करके भी अनाज से लेकर साग सब्जी तक किसान ही मुहैया करा रही है ।आज किसानों की हालात दिनों दिन खराब हो रहा है ।किसानों के उत्पादित साग सब्जी के लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है ।किसानों की सब्जी आज किसानों को बाजार भी सही से उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी घाटा बढ़ता जा रहा है ।सरकार बड़े उद्योगपतियों से लेकर छोटे उद्योग पतियों तक तालाबंदी की प्रियड में हर तरह के सहयोग प्रदान कर रही है। परंतु किसानों के लिए सिर्फ घोषणाएं हैं ।खनन के क्षेत्र में केंद्र की सरकार निजी करण को बढ़ावा दे रही है। किसान सभा मांग करना चाहती है कि झारखंड के अंदर जीनके खेतों में खनिज संपदा है। उसे निकालने की जिम्मा संबंधित किसानों को दिया जाए। किसान विस्थापित और प्रभावित लोगों को कॉपरेटिव बनाकर खनन करने की जवाबदेही सरकार उन्हें दे और हर संभव सहायता प्रदान करें। बड़े उद्योगपतियों से ज्यादा राजस्व देश को और राज्य को किसान देंगे ।उससे प्रवासी मजदूरों, किसानों और झारखंड के नौजवानों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकता है। सभी साथियों 27 मई 2020 को किसानों के समस्याओं को लेकर बड़े पैमाने पर गांव गांव में विरोध ,प्रतिवाद, धरना ,प्रदर्शन करने की तैयारी सभी साथी मिलकर करें। प्रेषित 27 मई को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित विरोध दिवस को सफल बनाएं , शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा निम्न मांगों को लेकर कार्ड लटका कर विरोध प्रकट किया जाए ,बाद मे प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त और राज्य के प्रमुख सरकारी मंत्री को मांग पत्र सौंपा जाए। मुख्य मांगें। 01. जिसके जमीन में खनिज संपदा है उसे निकालने की जवाबदेही संबंधित किसानों को दिया जाएऔर उसी क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित लोगों को कॉपरेटिव बनाकर बड़े पैमाने पर रोजगार मे लगाया जाय । 02 . 10 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को ₹10000 प्रतिमा प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए । 03. आयकर रिटर्न भरने वाले लोगों को छोड़कर सभी लोगों को ₹10000 प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए । 04. आयकर रिटर्न भरने वाले लोगों को छोड़कर सभी लोगों को सर्वभोमिक राशन चावल, आटा, चीनी ,दाल, तेल, मसाला, यानी आवश्यक वस्तु तालाबंदी के दिनों तक मुहैया कराया जाय । 05. किसानों के कर्ज को माफ किया जाए। 06. ओलावृष्टि, तूफान और प्राकृतिक आपदा से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाए । 07. किसानों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाय । 08. खरीफ फसलों के लिए मुफ्त में बीज, खाद, कीटनाशक वगैरह दिया जाये । 09. किसानों की लागत मूल्य की लाभकारी मूल्य देने की गारंटी की जाय । 10. किसानों को फसलों को बेचने के लिए बाजार की व्यवस्था की जाय। 11. मनरेगा योजना के लिए 365 दिन काम की गारंटी, काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता की गारंटी सरकार को करनी चाहिए । 12. मनरेगा के मजदूरों को ₹500 प्रतिदिन मजदूरी देने की गारंटी की जाय। आदि मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन सभी साथी अपने अपने तरीके से करें और किसानों की आवाज को बुलंद करें ,समय की मांग है कि असंगठित मजदूरों और किसानों की एकता बनाकर संघर्ष को तेज करें और किसान मजदूर विरोधी हठधर्मिता सरकार की जनविरोधी फैसले को वापस लेने के लिए मजबूर करें । महेन्द्र पाठक , महासचिव अखिल भारतीय किसान सभा,झारखंड सह संशोधक किसान समन्वय संघर्ष समिति झारखंड। [28/05, राकेश शौण्डिक राँची: आज पूरे देश मैं जो हालात है उनके विरोध में पूरे देश में आज विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी के तहत पूरे हजारीबाग जिले मैं किसान समन्वय समिति के बैनर तले विरोध दिवस मनाया गया विरोध दिवस मैं मुख्य रूप से किसान संग्राम समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र गोप शाहिद अंसारी अमृत राणा मनीष यादव उमेश राम मुगल राम रोहित राम हरिप्रसाद डोमन राणा भाकपा माले से हजारीबाग जिला सचिव कॉ० पच्चू राणा जयवीर मांझी विजेंद्र प्रसाद रामप्रवेश गोप जन्मजय तिवारी कोलेश्वर रजवार गोविंद राम विनोद प्रसाद भाकपा से महेंद्र पाठक नमन यादव एवं हेसालोंग पंचायत क्रांतिकारी युवा साथी उपस्थित हुए


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image