रायसेन / बेहतर ईलाज के साथ ही दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर कोरोना को हराकर जिले के ग्राम अल्ली निवासी अरमान स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच गए हैं। रायसेन स्थित कोविड केयर सेंटर से बाहर आते हुए अरमान ने बेहतर ईलाज और देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। तुरंत ईलाज और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को हराया जा सकता है। कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ्य होकर घर आने पर अरमान बहुत खुश है। अरमान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद 21 अप्रैल को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा संक्रमित मरीज के ईलाज के लिए जारी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करते हुए उसका उपचार प्रारंभ किया गया। अरमान की 04 मई को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर कोविड केयर से छुट्टी देते हुए घर भेजा गया। अरमान का त्वरित उपचार, समुचित देखभाल के साथ-साथ सेंटर का सकारात्मक वातावरण उसके शीघ्र स्वस्थ्य होने में सहायक बना। अरमान ने सभी नागरिकों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहे तथा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। सर्दी, खांसी, गले में खराश तथा बुखार आदि होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं जिससे कि समय पर उपचार प्रारंभ किया जा सके।
अरमान के त्वरित उपचार और दृढ़ इच्छाशक्ति से हारा कोरोना "कहानी सच्ची है"