औरंगाबाद रेल दुर्घटना में मृत श्रमिकों के वारिसों को जिला प्रषासन द्वारा उपलब्ध कराई गई एक- एक लाख रूपये की राषि


उमरिया - औरंगाबाद रेल दुर्घटना में मृत श्रमिकों के वारिसों के खाते मंजिल प्रषासन द्वारा मदद उप सहकारी समिति के माध्यम से एक-एक लाख रू0 की राषि जमा कराई गई। मृतक अच्छेलाल कुषवाहा ग्राम चिल्हारी की वारिस उनकी पत्नी संतोषिया बाई के खाते में ए मृतक प्रदीप सिंह ग्राम अमडी के वारिस पिता जोधी सिंह के खाते मंए मृतक मुनीम सिंह ग्राम नेउसा की वारिस पत्नी कृष्णावती सिंह के खाते मेंए मृतक नेम शाह ग्राम नेउसा की पत्नी देववती सिंह के खाते मे तथा मृतक बिजेंद्र सिंह ग्राम ममान की पत्नी पुष्पा सिंह के खाते में एक - एक लाख रूपये की राषि जमा कराई गई। एसडीएम मानपुर डा योगेष तुकाराम भरसठ ने ग्राम चिल्हारी मं मृतक अच्छेलाल के परिवार जनो से मुलाकात कर राज्य शासन एवं जिला प्रषासन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की तथा ईष्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री ने ग्राम अमडी निवासी मृतक प्रदीप सिंह ए ग्राम नेउसा निवासी मुनीम सिंह ए ग्राम नेउसा निवासी नेम शाह सिंह तथा ग्राम ममान निवासी बिजेंद्र किसह के परिवार जनों से मुलाकात कर दुख की बेला मं ढाढ़स बंधाया ।


राज्य शासन एवं जिला प्रषासन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की । इस अवसर पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ने मृतको के परिवार जनों को भेजे गये शोक संदेष तथा जिला प्रषासन द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में तत्कालिक रूप से उपलब्ध कराई गई मदद से संबंधित प्रमाण पत्र भेंट किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंषुल गुप्ता ने ग्राम ममान में मृतक श्रमिक के परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा अन्त्येष्टि सहायता योजना अंतर्गत पांच पांच हजार रूपये की सहायता राषि उपलब्ध कराई।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image