बैतूल न्यूज संजीवनी बैतूल :- टवेरा ने मारी टक्कर 20 फीट दूर गिरे युवक एक की मौत पंखा जोड़ पर टवेरा ने मारी बाइक सवार को टक्कर 20 फीट दूर गिरे युवक बाइक डिवाइडर पर बने रेलिंग से टकराई आज सुबह 11:00 बजे जयपुर से हैदराबाद तेज रफ्तार से जा रही टवेरा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठे दोनों युवक 20 फीट दूर गिरे और बाइक डिवाइडर से टकराने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई युवकों को गंभीर अवस्था में 108 के तारेंद्र मालवीय द्वारा मौके पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है बताया गया कि सुधीर पिता सुधाकर राव 35 वर्षऔर नितिन जग्गू 25 वर्ष अपने परिचित को खाना देने जा रहे थे तेज रफ्तार से आ रही टेवरा ने टक्कर मार दी जिसमें सुधीर की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई ।
बैतूल न्यूज संजीवनी बैतूल :- टवेरा ने मारी टक्कर 20 फीट दूर गिरे युवक एक की मौत