बैतूल - म.प्र. किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं बैतूल जिले के प्रभारी श्री दिनेश साहू ने कमलनाथ सरकार के द्वारा चलाये जाने वाली किसान कर्जमाफी योजना के तहत प्रदेश के सभी किसानों के 2 लाख तक के कर्जे माफी के लिये बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री दुर्गादास उइके जी एवं बैतूल जिले के माननीय पाँचों विधायकों से मांग कि है कि जिले के समस्त किसानों के 2 लाख तक के कर्जे माफ करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करें। श्री साहू ने कहा कि संपूर्ण देश भर में कोरोना महामारी के चलते लॉग डाउन लगा था जिससे जिले के किसानों को बहुत नुकसान हुआ है ज्ञात हो कि बैतूल जिला सतपुडा की घनी जंगल में बसा है जहां कि अधिकतर जमीन पथरीली है जिससे प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सिंचाई हेतु पानी की कमी हमेशा बनी रहती है। जिससे अन्य जिलों के मुकाबले फसल का उत्पादन भी कम होता है और 22 मार्च से लगातार देशभर में लॉगडाउन होने की वजह से अधिकतर किसान अपनी फसल अभी तक बेच नहीं पाये हैं और कई किसानों की फसल तो या तरबुज,ककड़ी या अन्य ग्रीष्मकालीन उपज खेतों में ही नष्ट हो गई है जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ है जिले के अधिकतर किसानों के पास तो अभी परिवार के भरण पोषण हेतु दो वक्त का भोजन का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है। इस त्रासदी को देखते हुये मै माननीय सांसद महोदय से एवं माननीय पांचो विधायकगणों से मांग करता हूँ कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करें कि जिले में जिन भी किसानों का 2 लाख तक कर्जा माफ अभी तक नहीं हो पाया है उनका कर्जा माफ करें
बैतूल सांसद एवं जिले के सभी विधायक किसान कर्ज माफी के लिये मुख्यमंत्री से मांग करें - दिनेश साहू - प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी जिला बैतूल म.प्र. किसान कांग्रेस