बैतुल- गाय को बचाने मैं पलटी कार 7 लोग बाल-बाल बचे
हैदराबाद से राजस्थान अपने घर लौटते वक्त ग्राम बोथीया पंखा के पास एक कार पलटने से पलट गई जिसमें 7 यात्री सवार थे ड्राइवर के पूछने पर बताया कि हाईवे पर एक गाय के आ जाने से यह हादसा हुआ है हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लेकिन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है मौके पर 108 डायल 100 कुछ ग्रामीणों की मदद से कार को सीधा किया गया जिसके बाद यातायात यथावत चालू किया गया ।
बैतुल- गाय को बचाने मैं पलटी कार 7 लोग बाल-बाल बचे