(वीरेंद्र झा-सारणी)
बजरंग आजीविका समूह ने आदिवासियों को बांटे ग्लूकोज एवं ओआरएस के पैकेट
पाथाखेड़ा । बजरंग आजीविका समुह सलैया ने सलैया ग्राम एवम अन्य ग्रामों में आदिवासियों को इस बढ़ती हुई गर्मी से बचने के लिए उपाय बताते हुए,ग्लूकोज एवं ओ आर एस के पैकेट बांटे ।
साथ ही महिलाओ को सैनेटरी पेड्स भी बाटे।
उन्हें बजरंग आजीविका समूह ने जानकारी दी कि कैसे मास्क का उपयोग करना है और , सामाजिक दूरी रखना क्यों जरूरी है जितना हो सके अधिक से अधिक घर पर ही रहे सुरक्षित रहें का संदेश देते हुए बताया कि घर से बाहर अपात्त स्थिति में ही घर से निकले।
आजकल छोटो नन्ही बच्चीयों के साथ हो रहे घिनोने कृत्य कुछ दरिंदो द्वारा किये जाते है, उनसे कैसे अपनी मासूम बच्ची की रक्षा करे यह माता पिता के साथ साथ बच्चों को भी बताया, उन्हें गुड टच एवम बेड टच की जानकारी दी।