भाजपा सरकार बाज आये अन्यथा कांग्रेस मज़दूरों के हितो की लड़ाई के लिये हर कदम उठायेगी , चुप नहीं बैठेगी - कमलनाथ

भाजपा सरकार बाज आये अन्यथा कांग्रेस मज़दूरों के हितो की
लड़ाई के लिये हर कदम उठायेगी , चुप नहीं बैठेगी - कमलनाथ

भोपाल - 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के मजदूरों के साथ शिवराज सरकार ने जो अमानवीयता की है उससे पूरा प्रदेश , देश में शर्मशार हुआ है।
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में मध्य प्रदेश के निर्दोष 16 मजदूरों की ट्रेन से कट जाने से मौत हो जाने के बाद भी शिवराज सरकार अभी तक नहीं जागी है और आज भी लाखों मजदूर प्रदेश की सीमा पर भूखे प्यासे अपने घर पहुंचने के लिए तरस रहे हैं।  
      श्री नाथ ने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से सरकार हथियाने के आज 52 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह ने सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , विज्ञापन व झूठे प्रचार का काम मात्र किया है।उन्होंने प्रदेश के मजदूरों को लाने के लिए जो भी घोषणाएँ अभी तक की है ,वह सभी झूठी साबित हुई है।आज भी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भी अपने घर पहुंच नहीं पा रहे हैं।वे भूखे प्यासे ,नंगे पैर ,नंगे बदन ,भीषण लू व तपती धूप में अपने मासूम बच्चों को साथ लेकर पैदल चलने को मजबूर हैं।अपने दिखावटी आयोजनों के लिए हज़ारों बसे एकत्रित कर लेने वाली भाजपा सरकार मजदूरों के लिए वाहन तक का इंतजाम नहीं कर पा रही है , इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है।
    श्री नाथ ने कहा कि एक और सरकार गरीब मजदूरों की मदद नहीं कर रही है वहीं दूसरी ओर जब कांग्रेस के जनप्रतिनिधि अपने साधन- संसाधनों से मजदूरों की समस्याओं के लिए सामने आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है , उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है।हमारी पार्टी के विधायक महेश परमार ,महेश चावला व देवास कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज राजानी पर इसी तरह की दमन पूर्ण कार्रवाई की गयी।वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि कोरना महामारी के प्रोटोकाल का सरेआम उल्लंघन कर सरकारी राशन बांट रहे हैं , पूरा शासन -प्रशासन भाजपा के इशारों पर चल उनके कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन में भी खुली छूट प्रदान कर रहा है।


श्री नाथ ने कहा कि मजदूरों को लाने एवं गरीबों तक राशन-पानी पहुंचाने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।दोहरी मानसिकता व दोहरे चरित्र से काम कर रही भाजपा सरकार अगर बाज नहीं आई तो कांग्रेस मज़दूरों के हितो की लड़ाई को लड़ने के लिये हर कदम उठायेगी , वो चुप नहीं बैठेगी।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image