घोड़ाडोंगरी -: से 6 लोगो की कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव घोड़ाडोंगरी के छात्रावास में कोरांटिन रखे मुंबई और इंदौर से आए 26 लोगो में से 6 कि रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिन्हें 108 के योगेश पवार और राजेश पवार के द्वारा आयसोलेशन के लिए कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल घोड़ाडोंगरी में ले जाया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम में मौजूद डॉ ललित रतन चौधरी ए विजय बारस्कर ए नितिन दावंडे लैब टेक्नीशियन की सहायता से आइसोलेशन के लिए छात्रावास में लाने की तैयारी की जा रही है।
( ब्रेकिंग न्यूज ) घोड़ाडोंगरी से आशीष पेंढारकर की खबर घोड़ाडोंगरी से 6 लोगो की कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव