ब्रेकिंग न्यूज़ नीमच से ) ब्रेकिंग:-नीमच में हुआ अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट। May 23, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (ब्रेकिंग न्यूज़ नीमच से ) ब्रेकिंग:-नीमच में हुआ अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट। जिले से भेजे गए सैंपलों में से शनिवार देर रात 10.30 बजे 109 लोगोें की रिपोर्ट आई। जिसमें 30 नए पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही अांकड़ा 90 पर पहुंचा। इसमें 25 जावद के कंटेनमेंट क्षेत्र, 4 उम्मेदपुरा कंटेनमेंट व एक राजीव नगर नीमच का नया पॉजिटिव मिला है।