दर्द_को_बांटा_जाता_है_भुनाया_नही_जाता-पी आर साहू

#प्रवासी_मज़दूर_और_राजनीति गिद्ध और छोटी बच्ची।" ये तस्वीर इसी शीर्षक से न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी। साल था 1993, जगह थी सूडान। फोटोग्राफर को पुलित्ज़र अवार्ड मिला। पर चार महीने बाद उसने आत्महत्या कर ली। पता है आपको आत्म हत्या का कारण क्या था ? दरअसल यह एक दर्दनाक तस्वीर थी जिसमें एक गिद्ध एक भूखी से तड़फती बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा था। फोटोग्राफर ने यह मार्मिक तस्वीर खींची जो बहुत बड़ी खबर बनकर छपी थी। सबसे प्रतिष्ठित सम्मान मिलने के बाद वह फोटोग्राफर बहुत खुश था, लेकिन 4 महीने बाद उसके पास एक फोन आया, एक पाठक ने पूछा कि आखिर उस बच्चे का क्या हुआ ? उसको गिद्ध ने खा लिया ? क्या वह मर गया ? फोटोग्राफर ने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता, मैं यह तस्वीर खींच कर चला गया। जिस पर पाठक ने उस फोटोग्राफर को कहा कि आपको पता है उस दिन इस बच्चे के पास एक गिद्ध नहीं बल्कि दो गिद्ध थे ? #पहला_गिद्ध जो उस भूखी बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा था, ताकि उसको खा कर भूख मिटाए। #दूसरा_वह_गिद्ध था जिसने इस बच्चे के दु:ख को भुनाया और दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड जीता। #आपने_आखिर_उसे_बचाने_का_प्रयास_क्यों_नहीं_किया ? #इन_सवालों_के_बाद_उस_फोटोग्राफर_ने_आत्महत्या_कर_ली। यदि कोई भी प्रवासी मजदूरों के तस्वीरों को शेयर कर #राजनीति_कर_रहे_हैं और उनके लिए कुछ कर नही रहे तो यकीन मानिए वह भी एक ऐसे ही गिद्ध है जो इस मौके को भुना रहे है। हाँ आप उन मजदूरों के भोजन,पानी,चप्पल, गमछा,साधन, वाहन की व्यवस्था में जुटे हैं और फोटो डाल रहे हैं तो आपके सेवाकार्य को 🙏हाथ जोड़कर नतमस्तक भाव से आभार। #दर्द_को_बांटा_जाता_है_भुनाया_नही_जाता #दर्द_बांटने_वाले_देवता_कहलाते_हैं_दर्द_भुनाने_वाले_गिद्ध!


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image