धार पुलिस कप्तान एक्शन मोड पर....* *सुबह-सुबह जामदा भूतिया में पुलिस ने दी दबिश..* *बदमाशों और पुलिस में आमने-सामने चली गोलियां.....*

*धार पुलिस कप्तान एक्शन मोड पर....*
*सुबह-सुबह जामदा भूतिया में पुलिस ने दी दबिश..*
*बदमाशों और पुलिस में आमने-सामने चली गोलियां.....*
*(देवराजसिंह सिकरवार धार)*
धार। पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह आज एक्शन मोड पर नजर आए। उनके द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामदा भूतिया गाँव में बदमाशों के लगातार सक्रिय रहकर वारदात करने पर आज सुबह मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत, सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री और कुक्षी एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया के नेतृत्व में अमझेरा थाना प्रभारी रतन लाल मीणा, गंधवानी थाना प्रभारी एमटी बेग, बाग थाना प्रभारी कमलेश सिंघार कुक्षी थाना प्रभारी कमल सिंह पवार सरदारपुर थाना प्रभारी संतोष भारती, राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेश भदोरिया, टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले डही थाना प्रभारी शिवराम जाट व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा दबिश दी गई । जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई।पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जमकर फायरिंग की और बदमाशों को खदेड़ दिया। वही एक कुख्यात इनामी बदमाश को पकड़ने में  सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की टीम की यह बड़ी सफलता है। इससे पहले बाग में भी पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था। उसके बाद क्षेत्र में शांति हो गई थी लेकिन जामदा भूतिया के बदमाश लगातार वारदात कर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। 
गौरतलब है कि कल शाम गंधवानी थाना क्षेत्र के कटारपुरा में स्थित किराना दुकान पर जामदा भूतिया के  चार युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार हो कर  पेट्रोल डलवाने आए थे और उन्होंने दुकान पर ₹200 का पेट्रोल डलवाने के बाद दुकानदार को पैसे नहीं दिए और भागने लगे तो दुकानदार और आसपास के लोगों ने जमकर पीटा। उसके बाद आज सुबह ग्राम कटारपुरा में जामदा भूतिया  के लोग कल की घटना का बदला लेने के लिए एकत्रित हुए जिनकी संख्या सत्तर से अस्सी बताई गई थी। कटारपुरा के निवासियों ने गंधवानी पुलिस को सूचना दी। जिसके  फलस्वरूप पुलिस के द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई।


Popular posts
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image