गांधी की विचारधारा को भुलाकर गोडसे की विचारधारा परोस रही शिवराज सरकार - सुरेन्द्र चौधरी


मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस न मनाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने शिवराज सरकार पर गांधी की विचारधारा को इतिहास से भुलाकर गोडसे की विचारधारा को परोसने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 21 मई के दिन हुई शहादत पर संपूर्ण देश में आज का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है


उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अमले को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने संबंधी किसी भी प्रकार के दिशा निर्देश जारी न करने के पीछे भाजपा सरकार की मंशा स्पष्ट करना चाहिए |श्री चौधरी ने कहा कि हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना तथा आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है। तत्संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी राज्य सरकारों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। श्री चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस न मनाकर पूज्य गांधी जी की विचारधारा को इतिहास से भुलाने का प्रयास कर गोडसे की विचारधारा को परोसने का काम किया गया है जिसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image