घोड़ाडोंगरी -:अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर एस. एस.पी.ओ संस्था द्वारा (फल एवं हैंड सैनिटाइजर) भेंट देकर नर्सेस का किया सम्मान :-  - आशीष पेंढारकर

घोड़ाडोंगरी -:अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर एस. एस.पी.ओ संस्था द्वारा (फल एवं हैंड सैनिटाइजर) भेंट देकर नर्सेस का किया सम्मान :-


आज कोरोनावायरस के संकट की घड़ी में नर्सेस द्वारा जिस निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की जा रही है वह सराहनीय है नर्स डे के अवसर पर आज SSPO द्वारा  घोड़ाडोंगरी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने सभी नर्सेस का फल एवं हैंड सेनीटाइजर देकर सम्मान किया साथ ही नर्स डे पर सभी नर्सेस को शुभकामनाएं एवं निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर बी.एम.ओ संजीव शर्मा एस.एस.पी.ओ संस्था के
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुयश पोपली.प्रणव सातोकर.अंकित
कपले.अंजलि कपले. वरुणदेव खंडेलवाल. हीरालाल
पवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image