घोड़ाडोंगरी -: रेत माफियाओं द्वारा पटवारी एवं राजस्व अमले पर हमला करने के विरोध में पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - आशीष पेंढारकर


घोड़ाडोंगरी -विगत दिनों तहसील शाहपुर के गुवाहाटी ग्राम में तहसीलदार शाहपुर के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस अमले की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रात्रि में मौके पर पहुंचा था। तहसीलदार महोदय के आदेश पर चार पटवारियों कादल उक्त कार्रवाई हेतु गया था मौके पर अवैध रेत खनन कर्ताओं ने 50.60ग्रामीणों के साथ मिलकर जिसमें महिलाएं भी शामिल थी लाठी एवं पत्थर से दल पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पटवारी श्री हरीश गुप्ता को गंभीर चोटे आई है जिन्हें उपचार हेतु नागपुर रेफर किया गया है पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष ओम छोरे ने बताया कि अवैध खनन से संबंधित सभी मामले में मुख्यतः खनिज विभाग के कार्य क्षेत्र में आते हैं किंतु पराया अवैध खनन के सभी प्रकरणों में पटवारी आर आईं आदि राजस्व अमले को अवैध खनन रोकने या विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नेता भेज दिया जाता है और कार्यवाही के दौरान पराया खनिज विभाग का कोई भी अधिकारी या विरोध का सामना मौके पर उपस्थित राजस्व अमले को सहना पड़ता है ।


मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील शाहपुर की उस घटना से अत्यंत अहद है और उक्त घटना का पुरजोर विरोध करता है तथा संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि भविष्य में जिले का कोई भी पटवारी अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में सम्मिलित नहीं होगा। हल्का पटवारी की और अपने हल्के में अवैध खनन की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को देगा। किन्तु किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही में पटवारी निहत्था सम्मिलित नहीं होगा। एवं विशेष रूप से अन्य पटवारी के हल्के में कार्यवाही हेतु नहीं जाएगा वही पटवारी संघ के सचिव रामलाल कुमरे ने बताया कि पटवारी संघ इसके अतिरिक्त जा मांग करता है कि 1 अवैध खनन को रोकने हेतु संबंधित अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई हेतु मुख्य रूप से खनिज विभाग की जिम्मेदारी तय की जाए 2ण्पटवारियों को उपरोक्त प्रकार की घटनाओं से आत्मरक्षा हेतु बंदूक लाइसेंस दिया जावे उपतहसील शाहपुर में घटित घटना में सम्मिलित मुख्य अपराधियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाए तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त धाराओं के तहत कार्यवाही की जावे 4गंभीर रूप से घायल पटवारी श्री हरीश गुप्ता को सभी शासकीय चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता अति शीघ्र प्रदान की जावे ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से श्री हरिओम चौरे रामलाल कुमरे रामदास परतेए मनीषा पवार नीतू विश्वकर्मा भारती सरियामए रुपेश सलामे परसराम उपरा लेए नाथूराम अंबुलकरएवं पटवारी गन शामिल


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान को जनपद पंचायत कोआमला का अतिरिक्त प्रभार
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image