घोड़ाडोंगरी -: संकल्प पूर्ण होने पर व्यापारी संघ ने गरीब बच्चों में बांटे गिफ्ट
*असहाय गरीब बच्चों को संघ ने दिए गिफ्ट*
घोड़ाडोंगरी व्यापारी संघ द्वारा लाक डाउन के दौरान जरूरतमंद असहाय लोगों को भोजन कराने का संकल्प लिया गया था जिसके अंतर्गत 15 अप्रैल से 3 मई तक लगातार 18 दिनों तक दोनों समय का भोजन व्यापारी संघ के सहयोग से वितरण किया गया व्यापारी संघ ने घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत के माध्यम से असहाय जरूरतमंद लोगों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जिसमें लगभग 360 पैकेट दोनो टाइम प्रतिदिन बनाए गए व्यापारी संघ द्वारा भोजन में प्रत्येक दिन अलग अलग सब्जी व भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई संगठन कार्यकारिणी सदस्य ने अपने स्वयं के दो पहिया वाहन से लोगों के घरों तक जाकर सोशल डिस्टेंस इन का पालन करते हुए इन 18 दिनों में भोजन वितरण किया 3 मई दिन रविवार को व्यापारी संघ का संकल्प पूर्ण हुआ ।
*संकल्प पूर्ण*
संकल्प पूर्ण होने पर व्यापारी संघ ने आज 4 मई शाम 5:00 बजे से नन्हे मुन्ने असहाय जरूरतमंद बच्चों को गिफ्ट हैंपर प्रदान किए जिसमें बच्चों के लिए- ,ब्रेड पाव, बिस्किट ,नमकीन पैकिट ,चिप्स, टॉफिया, सहित पहनने, के लिए, शर्ट, बच्चियों के लिए फ्रॉक व गमछे, मास्क बच्चों में 100 पैकिट वितरण किए गए वितरण सामग्री में पंजाब ज्वेलर्स घोड़ाडोंगरी की ओर से शर्ट व फ्रॉक उपलब्ध कराई गई वहीं सुनील शर्मा द्वारा मास्क उपलब्ध कराए गए साथ ही व्यापारी संघ ने सभी बच्चों को गमछा भी गिफ्ट स्वरूप दिया व्यापारी संघ अध्यक्ष तोषण गावंडे सहित व्यापारी संघ घोड़ाडोंगरी के आदित्य अग्रवाल, सुनील शर्मा, कमलेश जैन, सोनू खनूजा, जितेंद्र मालवीय, सुनील मालवीय, मुकेश राठौर , सहदेव नागले , ब्रज मालवीय, विजय साहू , अंकेश अग्रवाल, दीपक जैन , संजू संजय ,अग्रवाल प्रमोद मालवीय, राकेश अरोरा, ग़ुलाब पाटिल, परतु नामदेव, अरविंदर पोपली अन्य व्यापारी भी उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन पर कमलेश जैन जी द्वारा सभी सहयोगी दानदाताओं व जनपद अधिकारी ,पंचायत कर्मचारी, पुलिस प्रशासन ,स्वास्थ्य कर्मचारी कर्मचारी वह ग्रामीण जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया व भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सभी से सहयोग की अपील भी की