उमरिया - ग्राम पंचायत घुलघुली के अंतर्गत ग्राम धनवाही में बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों का नायब तहसीलदार संध्या रावत वृत्त घुलघुली द्वारा घर- घर जा जाकर उनका स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा परीक्षण करवाया । इस अवसर पर ए एन एम ज्योति सिंहए पीसीओ राजेंद्र प्रसाद साकेतए प्रभारी सचिव प्रेम लाल प्रजापतिए एवं ग्राम सरपंच श्रीमती कस्तूरिया दानी लाल कोल उपस्थित रहे। नायब तहसीलदार द्वारा बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों को 14 दिवस तक होम कोरोनटाईम में रहने की समझाईष दी गई। साथ ही मास्क पहनने ए लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने को कहा गया। उन्होने प्रवासी मजदूरों के पड़ोसियों से कहा कि आप लोग इनकी देखभाल करें इनके संपर्क में ज्यादा न रहे और इन्हें बाहर ना घूमने दे।
ग्राम धनवाही में प्रवासी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया होम क्वारेंटाईन