गुदरी कसाईवाडा क्षेत्र में पाँचवे चरण का सर्वे कार्य जारी क्षेत्र में 254 परिवारों का सर्वे कार्य किया गया


मदसौर - कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशानुसार मदसौर शहर के गुदरी कसाईवाडा के क्षेत्र को 9 भागो में विभाजीत कर जिसमें कसाईवाडा इत्र वाली गलीए इमामवाडाए खानपुरा गेट से पशुपतिनाथ गेटए दत्ता की घाटी तोडा गुदरी कुरवान खाबुवाडी से नजीरअब्बा की बुवाडी तथा छिपा बाखल (मालियों को तोडा) क्षेत्र में कोविड-19 की गठित टीम द्वारा पाँचवे चरण का सर्वे कार्य किया जा रहा है। स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से सर्वे कार्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है। कटेंटमेंट एरिया में स्वास्थ्य सर्वे के साथ-साथ कोरोना वायरस के बचाव के सबध में परामर्श भी दिया जा रहा है।


कोरोना का अत्त होगा कब एस.एम.एस. फालौ करेंगे तबएस- सेनेटाईजेशन एम-मास्क का उपयोगए एस- सोशल डिस्टेंसिम का पालन करेंगे तो कोरोना का अवश्य अत होगा। इस प्रकार के सकारात्मक सदेश स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को दिये जा रहे हैमुख्य चिकित्सा एव-स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि गुदरीए कसाईवाडा क्षेत्र में 254 परिवारों का सर्वे कार्य किया गया जिसमें 1388 व्यक्तियों की जॉच की गई पुरूष-692ए महिलाएँ-696ए 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सख्या 97ए पूर्व से गभीर बीमारी जैसे हदय रोग / लीवर / किडनी / बीपी/ शुगर से ग्रस्त व्यक्तियों की सख्या 44 ए गर्भवती महिलाएं 14 की जॉच की जाकर उन्हें आवश्यक दवाईयाँ तथा परामर्श दिया गया।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image