हुज़ूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने कोलार के कजलीखेड़ा में गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री बाटी May 30, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (ब्रज साहू)हुज़ूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने कोलार के कजलीखेड़ा में गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री बाटी हुज़ूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी को लॉकडाउन में जहां भी जनता को दर्द में देखा तो तत्काल पहुंचकर उनकी मदद की. और आज भी वे मैदान पर डटे हुए हैं. उनको जैसे जानकारी मिलती है तो पीड़ितों से तत्काल मिलने पहुंच जाते है. कुछ दिन पहिले कोलार के कजलीखेड़ा जाकर गरीब और मजदूरों से मिले और उनकी पीड़ा देखकर बहुत द्रवित हुए और उन्होने आज वहां पहुंचकर प्रत्यक घर को खाद्य सामग्री बाटी. इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सरपंच रफफ़ू भाई, ओम सेन,अश्विनी शर्मा, राहुल बबेले ,ब्रिज साहू , रोहित मिश्रा, आकाश नागले, हरीश तिलवानी , जे पी ठाकुर, , मज़हर खान और राजेश जी, राजा खान राकेश वर्मा, राजेश हटी उपस्थिति थे