जिले में अब तक 1 लाख 29 हजार 109 टन गेहूं खरीदा और1 लाख 19 हजार 376 टन गेंहू का अब तक परिवहन*

 


 *जिले में अब तक 1 लाख 29 हजार 109 टन गेहूं खरीदा*


*1 लाख 19 हजार 376 टन गेंहू का अब तक परिवहन*


मंदसौर / जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में जिला आपूर्ति विभाग, सहकारी विभाग एवं जिला विपणन विभाग के द्वारा समन्वय के साथ काम किया जा रहा है। गेहूं खरीदी कार्य के अंतर्गत जिले में अब तक 1 लाख 29 हजार 109 टन गेहूं की खरीदी की गई। इसके साथ ही परिवहन के लिए 1 लाख 27 हजार 963 टन गेहूं को तैयार कर लिया गया अर्थात अब तक जो खरीदी की गई थी उस खरीदी के अनुसार अभी तक 99 प्रतिशत ट्रांसपोर्ट के लिए गेहूं तैयार कर लिया गया है। अभी तक जिले में जो गेंहू खरीद गया है उसका 1 लाख 19 हजार 376 टन अर्थात 92 प्रतिशत ट्रांसपोर्टर कार्य पूर्ण कर लिया गया।


Popular posts
अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित हो
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अपने अस्तित्व व हक के लिए जरूर लड़े भले ही आप कितने भी कमजोर क्यो ना हो ( श्रीमती मोनिका उपाध्याय
Image