जोबट। वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए देश की मोदी सरकार लगी है वही कोरोना योद्धा जिनमे डॉक्टर एपुलिस नगर पालिका व राजस्व अमला भी लगा ही है वही इस महामारी से लड़ने के साजो सामान में भी सरकार को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में देशवासियों से मिल रहे आर्थिक मदद से सरकार के हाथ और मजबूत हो रहे है जिससे इस महामारी से ओर मजबूती से लड़ा जा सके और जीता जा सके |ऐसे में जोबट नगर के किराना व्यवसाई एवं इंदौर समाचार के स्थानीय प्रतिनिधि संजय टवली द्वारा आज जोबट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कोरोना रिलीफ फण्ड में 11000ए की राशि प्रदान की उक्त राशि का बैंक ऑफ इंडिया का चेक माननीय एसडीएम महोदय सुश्री किरण आंजना को उनके कार्यालय में जाकर दियाए कोरोना वायरस के मद्देनजर संकट की इस घड़ी में किये गए सहयोग के लिए पत्रकार साथियों एवं व्यापारियों ने संजय टवली की सराहना कीए इस अवसर पर संजय टवली के साथ पत्रकार साथीए राजेश डुडवेए संजय सोमानीए सुनील जोशीए सुनील खेड़ेए एवं शुभम श्रीवास्तवए उपस्थित थे
जोबट नगर के किराना व्यवसाई एवं इंदौर समाचार के स्थानीय प्रतिनिधि संजय टवली द्वारा आज जोबट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कोरोना रिलीफ फण्ड में 11000 की राशि प्रदान की