कैलाश_मंदिर 🚩🚩🇮🇳 इस प्रतिमा के मुख में एक पत्थर की गेंद है जिसे आप छू सकते हैं, हिला सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह से मुख से बाहर नहीं निकाल सकते। May 29, 2020 • Mr. Dinesh Sahu (सुनील साहू-उज्जैन)कैलाश_मंदिर 🚩🚩🇮🇳 इस प्रतिमा के मुख में एक पत्थर की गेंद है जिसे आप छू सकते हैं, हिला सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह से मुख से बाहर नहीं निकाल सकते। मूर्ति एक ही पत्थर से बनी है, जरा सोचिए गेंद मुख में कैसे स्थापित की गई होगी ? और हाँ सामने जो लटकी हुई कड़ी दिख रही है, वो भी एक ही पत्थर को काटकर बनाई गयी है। आप इस तकनीकी की कल्पना भी कर सकते हैं क्या ?? है नाअचंभित करने वाली बात है । एक निवेदन - ऐसे वास्तुकला से संपन्न कलाओ को अब हमें और आपको मिल कर भारत के सभी व्यक्तियों तक पहुँचाना है। 🚩🚩🇮🇳