उमरिया -जिले में मानपुर एवं मालाचुआ में कोरोना संक्रमित पाजीटिव केष आने के बाद जिला प्रषासन द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी एसओपी के अनुसार पूरे क्षेत्र को सील किया गया है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताने के साथ ही नियमों के पालन की समझाइष दी जा रही हैदलों द्वारा घर घर स्क्रीनिंग करने के साथ ही जन सामान्य को मास्क का उपयोग करनेए बार बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने ए सोशल डिस्टेंस बना कर रखनेए सर्दी खासी या बुखार लगने पर चेकअप करवाने की सलाह दी जा रही है।
कंटेनमेंट क्षेत्रों में जिला प्रषासन द्वारा बरती जा रही है पूरी सतर्कता घर घर की जा रही स्क्रीनिंग