कंटेनमेंट क्षेत्रों में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।

 


उमरिया - जिले में जिन ग्रामों में कोरोना पाजीटिव व्यक्ति पाये गये है उन क्षेत्रां मं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा संबंधित अधिकारियां को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। उन्होनें कंटेनमेंट क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं दलों को निर्देशित किया है कि जन सामान्य को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जाने वाले उपायों की जानकारी दें तथा उन्हें स्वयं एवं अपने परिवार ए समाज तथा परिचितों एवं रिश्तेदारों को इस तरह के उपाय अपनाने हेतु प्रेरित करे। आपने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करनाए मास्क का उपयोग करनाए बिना काम के घर से नही निकलना ए साफ सफाई का ध्यान रखना ए बार बार साबुन एवं पानी से हाथ धोना आदि उपाय अपनाना जरूरी है।


जिन क्षेत्रो को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उन क्षेत्र के लोगों से उन्होने अपील की है कि जो भी प्रतिबंध जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए है वे सब उनकी सुरक्षा तथा संक्रमण से बचाव हेतु है। इसलिए सभी नागरिक इन प्रतिबंधों का पालन अनिवार्य रूप से करें।  एसडीएम मानपुर नीलमणि अग्निहोत्री ए तहसीलदार विनय मूर्ति शर्माए नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेयए बंदेश पाण्डेय आदि ने कंटेनमेंट जोन कुसमहा का रात्रि 11 बजे निरीक्षण किया। इसी तरह कंटेनमेंट जोन मानपुर में तहसीलदार मानपुर द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
नहीं रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
महिला भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा गणेशजी की मूर्ति बनाओ की कार्यशाला की गई
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image