करीब तीन दशक बाद बुंदेलखंड में टिड्डियों का हमला हुआ है. कितना नुकसान पहुँचा रहा है?


करीब तीन दशक बाद बुंदेलखंड में टिड्डियों का हमला हुआ है. करोड़ों की संख्या में टिड्डों ने बुंदेलखंड के दतिया, झांसी और ललितपुर के कई गाँवों पर धावा बोला है. यहाँ पेड़, पौधों और सब्ज़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए टिड्डे मध्य प्रदेश की ओर चले गए. रबी की फसल की कटाई के कारण ज़्यादातर नुक़सान सब्ज़ियों की फसलों को हुआ है. करोड़ों की संख्या में टिड्डियों को देख कर किसान और आम लोग डरे हुए हैं. गोलियां चलाकर किससे लड़ रहे किसान हैं ये किसान?


लॉकडाउन के कारण बढ़ गई संख्या झांसी मंडल के उप कृषि निदेशक कमल कटियार ने बीबीसी को बताया कि यह टिड्डी दल ईरान में पैदा हुआ, जो पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश होते हुए बुंदेलखंड पहुँचा है. पहले टिड्डी दल बुंदेलखंड नहीं आता था. करीब 30 साल बाद पहली बार बुंदेलखंड में इसका हमला हुआ है. क्योंकि, लॉकडाउन में मानव गतिविधियां कम होने के कारण इनकी संख्या अरबों में पहुँच गई और यह अब ज़्यादा दूर तक सफ़र तय कर रहे हैं. यह टिड्डे तब तक सफ़र करते हैं, जब तक मर नहीं जाते हैं.


तीन किलोमीटर लंबा टिड्डी दल कमल कटियार का कहना है कि झांसी में आने वाला टिड्डी दल क़रीब तीन किलोमीटर लंबा है. जिला प्रशासन के सूचना विभाग की प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार झांसी में पहला टिड्डी दल 22 मई की शाम को आया. रात होने के कारण यह सो गया और सुबह मध्य प्रदेश के छतरपुर चला गया. वहाँ से सतना होते हुए रीवा पहुंचा. दूसरा हमला 24 मई को हुआ.


झांसी में सबको सतर्क रहने के निर्देश टिड्डी दल के हमले को देखते हुए झांसी में जिला प्रशासन ने सबको सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है. झांसी के जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर टिड्डी दल को ख़त्म करने और उनकी रोकथाम के लिए कई प्रकार के निर्देश जारी किए. लोगों को तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को जानकारी देने को कहा गया है, जिससे इमरजेंसी के हालत में राहत पहँचाई जा सके.


चट कर गए सब्ज़ियों की खेती बुंदेलखंड के किसान पंयायत के अध्यक्ष व किसान नेता गौरी शंकर बिदुआ बीबीसी से बात करते हुए कहते हैं कि टिड्डियों ने यहाँ ज़्यादा नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन लॉकडाउन के कारण किसानों ने जो सब्ज़ी पैदा की थी, उसे भी यह टिड्डे चट कर गए. चूँकि, यह दशकों बाद आएँ हैं, इसलिए अब ख़तरा यह होगा कि यह हर साल यहाँ आएँगे. वहीं, बबीना ब्लॉक के हस्तिनापुर गांव के किसान राम कुमार कहते हैं कि उनकी सात बीघे की खेती बर्बाद हो गई. उन्होंने खीरा और अरबी की सब्ज़ी लगाई थी, जिसके फूल और पत्तों को टिड्डों ने खा लिया. उनकी 60 प्रतिशत से ज़्यादा सब्ज़ियाँ चैपट हो गई एक दिन में खाते हैं दस हाथी के बराबर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग के प्रोफेसर संतोष पांडेय बताते हैं कि झुंड में चलने वाले टिड्डी गाढ़े पीले रंग के होते हैं. यह चार इंच तक लंबे हो सकते हैं. यह हवा के बहाव व नमी की दिशा की ओर चलते हैं. जहाँ रुकते हैं, वहाँ पेड़, पौधों, फसलों आदि को खा जाते हैं. यह रात में सो जाते हैं. नए पत्तों में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट ज्यादा मात्रा में होने के कारण यह सूखे पत्तों और पौधों को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. "मादा कीट ऊर्जा को लिपिड के रूप में संग्रहित करती हैं, जिसमें पानी होता है. डेढ़ लाख टिड्डियों का वजन लगभग एक टन हो सकता है, जो एक दिन में 10 हाथियों के बराबर खाना खाते हैं. बुंदेलखंड के कई हिस्सों में बलुई मिट्टी पाई जाती है, जो इनके प्रजनन के लिए अनुकूल है."


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image