खबर का हुआ असर आजीविका मिशन के वित्त प्रबंधक दीपक परिहार का अनुबंध समाप्त /दैनिक रोजगार के पल पोर्टल की पहल रंग लाई

खबर का हुआ असर आजीविका मिशन के वित्त प्रबंधक दीपक परिहार का अनुबंध समाप्त /दैनिक रोजगार के पल पोर्टल की पहल रंग लाई
( दिनेश  साहू)
 भोपाल -8  मार्च को रोजगार के पल पोर्टल पर आजीविका मिशन में हो रहा लाखों का गबन राज्य अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका नाम  से बेतूल जिले का समाचार प्रकाशित किया गया था l जिसका असर नजर आया है जिला कलेक्टर ने आजीविका मिशन जिला प्रबंधक दीपक परिहार को  करीब 1500000 रुपए के गबन में लिप्त पाए जाने पर उनका वर्ष 2020- 21 का अनुबंध आगे नहीं बढ़ा कर उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं l ज्ञात हो कि हमारे पोर्टल ने इस मुद्दे को भोपाल के राज्य स्तरीय अधिकारियों को संज्ञान में लाया था इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है और उसी का परिणाम है कि दीपक परिहार  को सेवा से मुक्त कर दिया गया है किंतु इसके बाद भी काफी सारे  मुद्दे हैं जिनका उत्तर प्राप्त नहीं हो रहा है l उक्त कर्मचारी संविदा पर कार्य था राज्य कार्यालय के अधिकारियों को उसकी राशि गबन की शिकायत मिलने के बाद  उसकी राशि आहरण के अधिकार  पर रोक लगा दी गई थी परंतु जांच की कार्रवाई पूर्ण होने की पूरी होने के पहले ही उसे फिर से वित्तीय अधिकार दे दिए गए थे क्यों? जूना वित्तीय अधिकार मिलने के बाद  इसके द्वारा  माह मार्च  अप्रैल 2020 तक इस अवधि के दौरान जिसके द्वारा काफी सारे लोगों को का भुगतान किया गया होगा l मात्र छोटी तनख्वाह पाने वाले जिला प्रबंधक  वित्त को कुछ  विकासखंड प्रबंधकों का सहयोग मिल रहा था इसलिए जरूरी है कि ऐसे समस्त विकासखंड जिनके द्वारा विगत वर्ष में प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक व्यय के ज्यादा दिल जिला कार्यालय में प्रस्तुत किए गए हैं उनकी बारीकी से जांच करने पर कई बड़े घोटाले के सामने आने वाले हैं जिससे लाखों रुपए का गबन सामने आ सकता है इसके साथ ही इस कर्मचारी के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज कर सरकार की राशि जो कि गरीबों के हित में खर्च किया ना थी की वसूली के कार्यवाही नहीं करना जिला प्रशासन एवं राज्य कार्यालय  की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है हमारा पोर्टल इनके और इन के साठी विकासखंड प्रबंधकों एवं  सदस्यों के विरुद्ध जो भी इन घोटालों में लिप्त हैं और सरकार की राशि को चुना लगा रहे हैं पर पुलिस कार्रवाई कर राशि वसूलने की कार्रवाई की मांग करता हैl


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image