(संजय राठौर- राजगढ़)
खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं नहीं हो रहा परिवहन
बोड़ा-: मध्यप्रदेश शासन द्वारा उपार्जन केंद्रों के माध्यम से गेहूं का उपार्जन उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है किंतु बोड़ा में प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था बोड़ा द्वारा संचालित है उपार्जन केंद्र एवं सहकारी सांसद सुकली द्वारा संचालित सुकली उपार्जन केंद्र पर हजारों कुंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं है गेहूं की सुरक्षा के नाम पर केवल ढकने के लिए पल्ली है जबकि इस समय प्रतिदिन मौसम खराब होने के कारण पानी आ रहा है किंतु उपार्जन केंद्र पर पड़ा गेहूं सुरक्षित नहीं है वही उपार्जन केंद्रों पर किसानों को अपने गेहूं की फसल तुलाने के लिए दो-दो तीन-तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है उपार्जन केंद्रों पर तोल कांटे भी कम है इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।